Home Featured ग्राम कचहरी ने विरोध में सुनाया फैसला तो खुन्नस में युवक ने जला दिया सरपंच का मुर्गा फार्म।
February 18, 2023

ग्राम कचहरी ने विरोध में सुनाया फैसला तो खुन्नस में युवक ने जला दिया सरपंच का मुर्गा फार्म।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी श्याम चंद्र ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर ने इसी गांव के चंदन कुमार उर्फ हीरा सहित चार के विरूद्ध मुर्गी फार्म जला देने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है। बीते गुरुवार की संध्या आरोपित ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। जिसमें 2500 तैयार मुर्गा सहित मुर्गी फार्म जल कर राख हो गया है। घटना का कारण वादी की पत्नी सरपंच ने ग्राम कचहरी के एक मामले में आरोपित चंदन के विरूद्ध फैसला सुनाया था। जिससे नाराज चंदन ने अपने चार साथियों के साथ अगलगी की घटना को अंजाम दिया है।

Advertisement
Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…