Home Featured खेल से लोगों को मिलने लगा है रोजगार : सांसद।
February 18, 2023

खेल से लोगों को मिलने लगा है रोजगार : सांसद।

दरभंगा: खेल से खिलाड़ी अनुशासित एवं स्वस्थ रहते हैं। अब खेल से लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है। जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा अंतर्गत बेनीपुर अंतर जिला प्रीमियर लीग लेदर बॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी सहित प्रोत्साहन राशि वितरण करते हुए उक्त बातें कहीं।

फाइनल मैच मिथिला क्रिकेट क्लब और झंझारपुर के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 66 रन बनाये। जबाव में झंझारपुर की टीम ने मात्र 10 ओवर में लक्ष्य हांसिल किया। सांसद और विधान पार्षद हरि सहनी ने विजेता टीम को 51 हजार रुपये एवं विजेता कप और उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। देश में खेल एवं खिलाड़ियों के सृजनात्मक विकास के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम, खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है।

इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष पिंटू झा, डॉ. राकेश झा, उपमुख्य पार्षद राजीव ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य धीरज झा, राजा झा, राहुल सिंह, वैद्यनाथ सहनी, आरके रमन, संतोष दास, बंटी सिंह, संतोष झा, रविकांत पासवान, आलोक महतो, आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…