चापाकल पर पानी भरने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के पटनिया गांव में शनिवार को चापाकल पर पानी भरने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी। इसमें पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। सभी को सीएचसी ले जाया गया। वहां स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने पांचों जख्मियों को डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना सुबह लगभग 10 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक जख्मी राम उद्गार पासवान पटनिया टोल के भोगिया टोल स्थित सरकारी चापाकल पर भैंस को स्नान कराने गया था। इस दौरान राजीव पासवान एवं रामउद्गार पासवान में किसी बात को लेकर तू-तू मैं- हो गयी। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। बीच बचाव करने आये दोनों के परिजन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सीएचसी लाया गया।
इधर, सीएचसी में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अमरेश कुमार साहू ने बताया कि एक पक्ष के राम उद्गार पासवान एवं उनकी पुत्रवधू सन्ध्या देवी की स्थिति नाजुक है।
दूसरे पक्ष के राजीव पासवान, उनकी पत्नी अनमोली देवी तथा मां दाय सुनर देवी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…