दरभंगा से चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित।
दरभंगा: लखनऊ मंडल के खेतासराय शाहगंज स्टेशनों पर रेलवे के दोहरीकरण कार्य के लिए एनआई कार्य की वजह से कई गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत दरभंगा से चलने वाली कई गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक गाड़ी संख्या 04651 (जयनगर-अमृतसर स्पेशल) फरवरी माह के 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
वहीं 04652 (अमृतसर-जयनगर स्पेशल) 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को और गाड़ी संख्या 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल) 17 व 24 फरवरी को तथा 09466 (दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल) 20 एवं 27 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसके अलावा 14649 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी को छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 14650 (अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस) 18, 20, 22 एवं 25 फरवरी को बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
साथ ही गाड़ी संख्या 19165 (अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस) 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते तथा गाड़ी संख्या 19166 (दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस) 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी को छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते से चलेगी।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …