Home Featured दरभंगा में पहली बार देश-विदेश के कई विशेषज्ञ एक साथ इमर्जिंग मिथिला समिट में होंगे शामिल।
February 18, 2023

दरभंगा में पहली बार देश-विदेश के कई विशेषज्ञ एक साथ इमर्जिंग मिथिला समिट में होंगे शामिल।

दरभंगा: मिथिला के विकास के लिए दरभंगा में पहली बार देश-विदेश के कई विशेषज्ञ एक साथ इमर्जिंग मिथिला समिट का हिस्सा बनेंगे। आगामी 11 मार्च को होने वाले इस समिट में कई कंपनियों के प्रमुख व अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों के अलावा बड़े व चोटे पर्दे के कलाकार अपनी बातों को रखेंगे। इसमें वर्तमान परिस्थिति में मिथिला के उत्थान के लिए एक मंच पर मंथन किया जायेगा। शनिवार को यह जानकारी देते हुए आशीष सिंह ने बताया कि इसमें मिथिला में रोजगार पैदा करना एवं इसके लिए जरूरी बातों की रूपरेखा तैयार करने पर विमर्श होगा। पैनल डिस्कशन में विभिन्न मुद्दों पर विमर्श होगा। अवार्ड सेरेमनी के साथ ही मिथिला कल्चर की झलक भी देखने को मिलेगी। सिंगर प्रिया मल्लिक शाम में लाइव म्यूजिक के जरिये अपनी प्रस्तुति देंगी।

Advertisement

आशीष सिंह ने बताया कि उद्योग, शिक्षा व कृषि के साथ ही रोजगार के नए क्षेत्रों की जानकारियां इस समिट के माध्यम से निकल कर सामने आएंगी। फाइनेंसियल कंसल्टेंट आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि रोजगार की बातों से ही मिथिला का विकास सम्भव है। इसके लिए पहली बार इतने बड़े स्तर पर मिथिला की धरती दरभंगा में कोई कार्यक्रम हो रहा है। अभिषेक मिश्रा व मनोज डोकानिया ने कहा कि हमें मिलकर फिर मिथिला में उद्योगों को विकसित करना है।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …