Home Featured डेंटल क्लिनिक पर हुई छापेमारी।
February 18, 2023

डेंटल क्लिनिक पर हुई छापेमारी।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित उमा डेंटल क्लीनिक पर शनिवार को फिर छापेमारी की गई। सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉ. प्रेमचंद प्रसाद के नेतृत्व में भरवाड़ा उमा डेंटल क्लिनिक में पहुंची चिकित्सकों की टीम ने क्लीनिक की व्यवस्था का जायजा लिया।

Advertisement

मरीजों को देख रहीं डॉ. रुचि सिंह से टीम के चिकित्सकों ने बात की। डॉ. सिंह ने बताया कि श्याम भगत के मकान में किराए पर वह क्लीनिक चला रही हैं। डॉक्टर के साथ कई पेशेंट भी क्लीनिक में मौजूद थे। कुछ मरीज क्लीनिक के ऊपर बैठे हुए थे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों एवं चिकित्सकों से बात की। बार-बार इस डेंटल क्लीनिक पर हो रही जांच के संबंध में जब ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि डेंटल एसोसिएशन की शिकायत पर सिविल सर्जन के निर्देश पर बार-बार छापेमारी की जा रही है। इससे पूर्व भी सिविल सर्जन के निर्देश पर चार फरवरी को इस क्लीनिक की जांच की गई थी। जांच के दौरान क्लीनिक के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर बने एक कमरे को सील किया गया है। जांच टीम में डॉ. हितेंद्र राज, डॉ. कुमार अभिषेक, प्रधान लिपिक रामप्रसाद, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एएसआई सत्येंद्र पासवान आदि शामिल थे।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …