Home Featured भूमि विवाद में हुई फायरिंग के मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया एफआईआर।
February 19, 2023

भूमि विवाद में हुई फायरिंग के मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया एफआईआर।

दरभंगा: मनिकौली पंचायत के चकदरगाह में भूमि विवाद में हुई फायरिंग के मामले में सिंहवाड़ा थाने में रविवार को दूसरे पक्ष की ओर से काउंटर केस दर्ज कराया गया है। भूमि विवाद में हुए गोलीकांड के आरोपित रमीज साबरी की पत्नी उजमा रेयाज ने एफआईआर दर्ज कराई है।

Advertisement

इसमें उसने कहा है कि आत्मरक्षार्थ उसके पति ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में गोलियां चलाई। एफआईआर में उसने चकदरगाह के मो. इश्तेयाक, मो. मुश्ताक व मो. आजम को नामजद किया है। उसने पुलिस को बताया है कि मेरे हिस्से व दादाजी के नाम की जमीन का घेराव कर पानी के सोख्ता का निर्माण आरोपित कर रहे थे। निर्माण की सूचना थाने को देकर काम शुरू किया गया। इसी बीच पैगंबरपुर के हामिद मुजफ्फर उर्फ चांद, चकदरगाह के मो. मुश्ताक, मो. इश्तेयाक व मो. आजम 17 फरवरी की शाम मेरे घर में लाठी, फरसा व ईंट लेकर घुस गए और हमला शुरू कर दिया। जब आरोपित गलत नीयत से मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे तो मेरे पति ने आत्मरक्षार्थ हवा में गोलियां चलाई। मालूम हो कि 18 फरवरी को मो. इश्तेयाक ने रमीज साबरी के खिलाफ दो राउंड फायरिंग कर जानलेवा हमला करने व रंगदारी मांगने सहित गंभीर आरोप में केस दर्ज कराया थी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…