Home Featured गैरेज का ताला तोड़कर स्पेयर पार्ट्स सहित नगद की चोरी।
February 19, 2023

गैरेज का ताला तोड़कर स्पेयर पार्ट्स सहित नगद की चोरी।

दरभंगा: पतोर ओपी क्षेत्र के लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर आनंदपुर चौक से पश्चिम सहोड़ा मोड़ पर एक गैरेज में 18 फरवरी की रात चोरों ने चोरी कर ली।

Advertisement

रविवार को इस संबंध में पीड़ित दुकानदार एपीएम थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर निवासी सुबोध कुमार दास ने थाने में आवेदन दिया है। दिए गये आवेदन में दुकानदार ने बताया है कि चोरों ने दुकान तोड़कर गल्ले से 10 हजार रुपए नकद समेत तीन बाइक का इंजन, मोबाइल, स्पेयर पार्ट्स आदि करीब एक लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली। पतोर ओपी प्रभारी जीतेन्द्र चौधरी ने आवेदन दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…