दरभंगा के युवक की हरियाणा में गला रेत कर हत्या।
दरभंगा: हरियाणा के बहादुरगढ़ में ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड दो निवासी पेशे से रिक्शाचालक नागेंद्र मंडल के 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार मंडल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना 19 फरवरी की रात की बताई जा रही है। घटना की खबर सोमवार को ब्रह्मपुर पूर्वी पहुंचते ही गांव में एकबारगी मातम छा गया और उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार रवि बहादुरगढ़ में कपड़े के जूते की फैक्ट्री में कारीगर था। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी नहीं हुई थी। रात 11 बजे रवि की बातचीत मोबाइल फोन पर भाई राजा मंडल और मां शशिकला देवी से हुई थी। बातचीत के दौरान ऐसा लग रहा था कि मामला कुछ गड़बड़ है, लेकिन परिजनों ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। सोमवार की अहले सुबह बहादुरगढ़ के ही छोटूराम नगर के पास रेलवे फाटक के बगल में स्थित एक मैदान में उसकी लाश मिली। लाश को देखने से पुलिस एवं परिजनों को प्रतीत हुआ कि रवि की गला काटकर हत्या की गई है। परिजनों ने बताया कि वहां की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर वहीं अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
छोटू के तीन और बड़े भाई भी बहादुरगढ़ में ही रहते हैं। उसके परिजनों को हत्या के कारणों का अबतक कोई अता पता नहीं चल पाया है। हरियाणा पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में हरियाणा की पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…