Home Featured भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प में दो घायल, एक की हालत गंभीर।
February 20, 2023

भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प में दो घायल, एक की हालत गंभीर।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के छोटाईपट्टी गांव में सोमवार को दो पक्षों में चल रहे भूमि विवाद को लेकर हुई कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल दोनों व्यक्तियों को परिजनों के सहयोग से डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

घायल की पहचान छोटाईपट्टी गांव निवासी दिलीप ठाकुर एवं इंद्रजीत ठाकुर के रूप में हुई है।

Advertisement

घटना के संबंध में डीएमसीएच में इलाजरत इंद्रजीत ठाकुर ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह उनके पिता शौच से लौट रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी ने पूर्व से चल रहे भूमि विवाद पर बात करने के लिए उनके पिता को घर बुलाया। लेकिन बात नहीं बन सकी और इतने में आक्रोशित पंकज ठाकुर ने उनके पिता दिलीप ठाकुर पर तलवार से हमला कर दिया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हल्ला सुनकर वे जब रामटहल ठाकुर के घर पहुंचे तो रामटहल ठाकुर और पंकज ठाकुर दोनों मिलकर उनके पिता को पीट रहे थे। इस पर जब वे बचाव करना चाहे तो उन पर भी हमला करके घायल कर दिया।

परिजनों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया जहां दिलीप ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…