अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद।
दरभंगा: विवाह के उद्देश्य से बहेरी थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों को अगवा कर लिया गया। मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के अनुसार एक छात्रा बीएमए कॉलेज में फॉर्म भरने आयी थी जबकि दूसरी छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी। पुलिसिया कार्रवाई में आरोपित सुसारी के मिट्ठू कुमार मंडल को कब्जे में लेते ही लड़की ने महिला थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। वहां से उसे न्यायालय में बयान के लिए मंगलवार को भेज दिया। इसी थाने के एक गांव की अपहृता का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। थनाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि दोनों मामलों में कांड अंकित किया गया है।
इसमें सुसारी के मिट्ठू कुमार मंडल सहित उसके परिवार के चार लोगों को नामजद किया गया है। लड़की के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…