सकतपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में एक ही रात में चार घरों में चोरी।
दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के कुर्सो व मछैता गांव में 20 फरवरी की रात चोरों ने चार अलग-अलग घरों में नगद सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। कुर्सो में किसुन देवी पति नारायण कामती के घर का ताला तोड़कर नगद 20 हजार रुपये, दो भरी सोना सहित लाखों के मूल्य के सामान की चोरी हुई है।
इसी गांव की बुचिया देवी के घर का ताला तोड़कर नगद 10 हजार रुपये सहित हजारों के जेवरात चोरी कर ली गई। वहीं मछैता में बिमला देवी पति स्व. राजेन्द्र झा के घर का ताला तोड़कर नगद 15 हजार रुपये एवं लाखों के जेवरात की चोरी हो गई।
इसी गांव में चोर सियाराम झा के घर के मेन गेट का ताला तोड़ ही रहे थे कि गृहस्वामी जाग गए। वे जब तक घर से बाहर निकले तब तक चोर भाग निकले थे।
इस संबंध में सभी पीड़ितों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि सभी पीड़ितों से आवेदन मिला है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…