Home Featured सकतपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में एक ही रात में चार घरों में चोरी।
February 21, 2023

सकतपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में एक ही रात में चार घरों में चोरी।

दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के कुर्सो व मछैता गांव में 20 फरवरी की रात चोरों ने चार अलग-अलग घरों में नगद सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। कुर्सो में किसुन देवी पति नारायण कामती के घर का ताला तोड़कर नगद 20 हजार रुपये, दो भरी सोना सहित लाखों के मूल्य के सामान की चोरी हुई है।

इसी गांव की बुचिया देवी के घर का ताला तोड़कर नगद 10 हजार रुपये सहित हजारों के जेवरात चोरी कर ली गई। वहीं मछैता में बिमला देवी पति स्व. राजेन्द्र झा के घर का ताला तोड़कर नगद 15 हजार रुपये एवं लाखों के जेवरात की चोरी हो गई।

Advertisement

इसी गांव में चोर सियाराम झा के घर के मेन गेट का ताला तोड़ ही रहे थे कि गृहस्वामी जाग गए। वे जब तक घर से बाहर निकले तब तक चोर भाग निकले थे।

इस संबंध में सभी पीड़ितों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि सभी पीड़ितों से आवेदन मिला है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…