Home Featured दरभंगा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर सांसद ने सौंपा ज्ञापन।
February 21, 2023

दरभंगा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर सांसद ने सौंपा ज्ञापन।

दरभंगा: रेलवे संबंधी स्थायी समिति व रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य सह सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को नयी दिल्ली में रेल संबंधी स्थायी समिति के चेयरमैन सह सांसद राधा मोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

इसमें उन्होंने दरभंगा-अजमेर बंद ट्रेन को पुन चालू करवाने, वंदे भारत एक्सप्रेस को दरभंगा से पटना एवं दरभंगा से नई दिल्ली चलाने, मुजफ्फरपुर-हरिद्वार ट्रेन को दरभंगा तक चलाने, सकरी स्टेशन पर कोच इंडिकेटर सिस्टम लगाने, सकरी गुमती पर आरओबी का निर्माण, बिहार सम्पर्क क्रांति का नामकरण मिथिला सम्पर्क क्रांति करने, दरभंगा से लम्बी दूरी की नई ट्रेन शुरू करने व दरभंगा से इंदौर नई ट्रेन का परिचालन शुरू करने सहित कई अन्य मांगें हैं। वे मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के बैठक में शामिल हुए थे। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। मौके पर उन्होंने अनिल कुमार लोहाटी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त होने पर बधाई भी दी।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…