विवादित भूमि को कब्ज़ा करने गए दर्जन भर बदमाशों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर स्थित एक विवादित भूमि को कब्ज़ा करने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दर्जनों अपराधियों के साथ भूमि कब्ज़ा करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया व दाे बंदूक बरामद की। सैदनगर स्थित करीब 4 कट्ठा 8 धुर को लेकर पिछले 3 माह से बहेड़ी थाना क्षेत्र के यदुपिररा निवासी घनश्याम सिंह एवं हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी निवासी भोला सिंह के पुत्र चंदन सिंह के बीच विवाद चल रहा था ।जिसको लेकर थाने में घनश्याम सिंह की ओर से पूर्व में एफआईआर 665/22 दर्ज की गई है। जिसके बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस की ओर से उक्त भूमि पर 144 की कार्रवाई कर दी गई थी।
इसी बीच गुरुवार के सुबह करीब 10 बजे अझोल गांव निवासी अनिल सिंह अपने अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर विवादित जमीन पर पहुंचकर घनश्याम सिंह को कब्जा दिलवाने पहुंचा था। इसी बीच स्थानीय लोगों की ओर से बहादुर थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को जानकारी दी। जिसके बाद मुकेश कुमार मंडल ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर विवादित जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों को धर दबोचा। इसी बीच पुलिस की टीम को देखते ही अनिल सिंह एवं कुछ उनके अन्य साथी भागने में सफल रहे। अनिल सिंह के पुत्र सहित अन्य कई युवक को बहादुरपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से हिरासत में दो बंदूक के साथ थाना लाया । मामले में बहादुरपुर थाने के प्रभारी मुकेश मंडल, दंगा नियंत्रण के अलावे टेक्निकल टीम ने पहुँच कर मामले को शांत किया। प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से करीब 12 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…