Home Featured बाइक की डिक्की से पैसे उड़ाने वाले ससुर व दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
February 23, 2023

बाइक की डिक्की से पैसे उड़ाने वाले ससुर व दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: सदर थाने की पुलिस ने बाइक की डिक्की से पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। आरोपितों की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर ब्रह्स्थान नया घरारी निवासी राजू पांडे एवं पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपित आपस में ससुर-दामाद हैं।

Advertisement

सदर थाने के एएसआई सलीम रजा ने मंगलवार की रात एक आरोपित को पूर्णिया से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर दूसरे को मधुबनी जिले के उमगांव से गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि केवटी थाना क्षेत्र के चिरईमारा निवासी मो. अरमान की बाइक की डिक्की तोड़कर 12 अगस्त को एनएच 27 के पंजाबी ढाबा के पास से तीन लाख 35 हजार रुपये निकाल लिये गये थे। अरमान दिल्ली मोड़ के पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहा था। घटना को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। कांड के अनुसंधान का जिम्मा एएसआई सलीम राजा को मिला था। सलीम रजा ने घटनास्थल एवं बैंक के पास से कुछ सीसीटीवी फुटेज निकाले जिसमें दो लोग संदिग्ध दिख रहे थे। अनुसंधान के क्रम में दोनों संदिग्धों के बाइक नंबर भी पुलिस के हाथ लगे। उसी नंबर के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान हुई। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसके अलावा दोनों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व घर के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से एक लाख 48 हजार रुपये निकालने की बात भी स्वीकार की है। बताया जाता है कि आरोपित दरभंगा में घटना को अंजाम देने के बाद अपना नया ठिकाना पूर्णिया छुपकर जा रहे थे। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की है।

Share

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता।

दरभंगा: दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर दरभंगा के बीच एक ऐतिहासिक सम…