Home Featured जिलाधिकारी ने की लोक शिकायत मामलों की समीक्षा।
February 25, 2023

जिलाधिकारी ने की लोक शिकायत मामलों की समीक्षा।

दरभंगा: डीएम कार्यालय कक्ष में शनिवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला लोक शिकायत मामलों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने लंबित मामलों का जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया। जिन लोक प्राधिकार पर पूर्व में सुनवाई के दौरान जुर्माना लगाया गया है और अभी तक जुर्माना राशि जमा नहीं कराई गई है, उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द जुर्माना राशि जमा कराते हुए चालान की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि कुल 83 लोक प्राधिकारों के विरुद्ध कुल 10 हजार 500 रुपये जुर्माना है। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिरौल मो. नदीम उल हसन एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपुर मनोज कुमार पवन ने बताया कि कई लोक प्राधिकार लगातार सुनवाई में स्वयं अनुपस्थित रहते हैं तथा मामले से जुड़े प्रतिनिधि को नहीं भेजकर अन्य कर्मी को भेज देते हैं। उन्हें परिवाद के तथ्यों की जानकारी नहीं रहती है, जिससे सुनवाई में काफी कठिनाई होती है।

Advertisement

थाना से संबंधित अधिकतर मामलों में भी यही शिकायत रहती है। डीएम ने इसके लिए गूगल मीट से ऑनलाइन सुनवाई करने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही आईटी प्रबंधक को यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि ग्राम पंचायतों या अन्य कार्यकारी एजेंसी द्वारा रैयती भूमि पर सड़क का निर्माण बिना अनापत्ति प्राप्त किए बनवा दिया जाता है। ऐसे कई मामले सुनवाई में आ रहे हैं। निर्माण कार्य हो जाने के बाद इनमें निर्णय लेने में कठिनाई होती है।

डीएम ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सहित सभी कार्यकारी एजेंसी को यह पत्र जारी किया जाए कि सीओ से बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त किए रैयती भूमि के मामले में रैयत से बिना सहमति प्राप्त किए यदि कोई निर्माण कार्य किया जाता है तो उसके मुआवजे के लिए दावा किए जाने पर मुआवजा देने की उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी।

बैठक में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी बृजु पासवान, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, सहायक नोडल आईटी सेल पूजा चौधरी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…