मोटरसाइकिल के धक्के से अधेड़ की मौत।
दरभंगा: खिरमा पथरा निवासी करीब 52 वर्षीय रामू यादव की मृत्यु मोटरसाइकिल के धक्के से शुक्रवार की रात करीब 10 हो गई। वह घर से बराती जाने के लिए निकला था। एनएच 527 बी पर जाते ही तेज गति से दरभंगा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। धक्का इतनी जोरदार थी कि रामू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रामू ट्रैक्टर ड्राइवर था।मृतक की पत्नी मानती देवी और पुत्र, पुत्री, पतोहू का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना पर जाकर देखा। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। शनिवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को लाश सौंप दिया गया है।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…