Home Featured मोटरसाइकिल के धक्के से अधेड़ की मौत।
February 25, 2023

मोटरसाइकिल के धक्के से अधेड़ की मौत।

दरभंगा: खिरमा पथरा निवासी करीब 52 वर्षीय रामू यादव की मृत्यु मोटरसाइकिल के धक्के से शुक्रवार की रात करीब 10 हो गई। वह घर से बराती जाने के लिए निकला था। एनएच 527 बी पर जाते ही तेज गति से दरभंगा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। धक्का इतनी जोरदार थी कि रामू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रामू ट्रैक्टर ड्राइवर था।मृतक की पत्नी मानती देवी और पुत्र, पुत्री, पतोहू का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना पर जाकर देखा। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। शनिवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को लाश सौंप दिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…