Home Featured सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर टिप्पणी से नीतीश ने किया इंकार, कर्नाटक की जीत को बताया जबरदस्त।
May 19, 2023

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर टिप्पणी से नीतीश ने किया इंकार, कर्नाटक की जीत को बताया जबरदस्त।

दरभंगा: जातीय जनगणना पर हाई कोर्ट द्वारा लगाए रोक के विरूद्ध की अपील को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के विषय पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारों की मदद ली जा रही है। उनके द्वारा सभी चीजों का अध्ययन किया जा रहा गया। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहीं। वे जिले के गौड़ाबौराम के कोठराम में कमला बलान नदी पर बने बांध का निरीक्षण करने तथा दरभंगा एयरपोर्ट के सुरक्षा बांध पर बने पीसीसी और मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित एयरपोर्ट परिसर का लोकार्पण करने पहुंचे थे।

वहीं विपक्षी दलों द्वारा मंशा पर सवाल के आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना केवल उनका अकेले का फैसला नहीं था। इस पर सभी दलों की सहमति थी। सबकी सहमति से ही जातीय गणना शुरू हुई थी।

इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में कंग्रेस की जीत को बड़ी जीत बताया। उन्होंने बताया कि वे भी काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आमत्रंण पर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहे हैं।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …