दर्जन भर से अधिक मामलों का फरार आरोपी धराया।
दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे शराब कारोबारी, हत्या का प्रयास, लूटपाट, जमीन हड़पने सहित आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी प्रेम पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला शंकर के रहने वाले परमेश्वर पासवान के पुत्र प्रेम पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया। सिटी एसपी ने
बताया कि प्रेम पासवान पर विश्वविद्यालय थाना में एक दर्जन से अधिक लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित मुख्य शराब कारोबारी के मामले दर्ज हैं। शराब कारोबार के सात मामले दर्ज हैं। विश्वविद्यालय थाना में एक दर्जन से अधिक मामले में आरोपी है। कुछ दिन पूर्व मब्बी ओपी क्षेत्र जमीन कब्जा दिलाने को लेकर 50 से अधिक आरोपी इकट्ठा हुए थे। उस मामले में भी प्रेम पासवान आरोपी है। कांड संख्या 53/23 दर्ज कर लिया गया है। मब्बी ओपी को भी प्रेम पासवान की तलाश थी।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …