संदेहात्मक स्थिति में युवक की मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार गांव निवासी गणेश झा के पुत्र गौरव कुमार झा की मौत संदेहात्मक स्थिति में गुरुवार की देर रात हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी ने टेकटार पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। खबर लिखे जाने तक इस संदर्भ में कोई आवेदन कमतौल थाने को नहीं मिला था। बताया जाता है कि गृह कलह के कारण युवक ने खुदकशी कर ली।
जानकारी के अनुसार गौरव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई भी गृह कलह से तंग आकर अपनी बीबी-बच्चे को लेकर दूसरे गांव में किराए के मकान में रहता है। गौरव की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। उसे दो पुत्र और एक पुत्री है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …