Home Featured बिहार दिवस पर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की बैठक आयोजित।
March 10, 2023

बिहार दिवस पर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की बैठक आयोजित।

दरभंगा: डीएम के कार्यालय कक्ष में एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में 22 मार्च को बिहार दिवस आयोजन को लेकर बैठक की गई। जिसमें बिहार दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेवारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही शिक्षा विभाग को सुबह 7 बजे से समाहरणालय के मुख्य द्वार से आदर्श मध्य विद्यालय लोहिया चौक समाहरणालय परिसर तक प्रभात फेरी निकलवाने के साथ – साथ सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकलवाने की जिम्मेवारी दी गई।

Advertisement

इस अवसर पर प्रेक्षागृह दरभंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी टोनी कुमारी ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रम रिकॉर्डिंग नृत्य पर रोक लगा दी गई है तथा वाद्य – वादन कार्यक्रम आयोजन पर विशेष जोर दिया गया है। इस अवसर पर प्रेक्षागृह परिसर में जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग एवं डीआरसीसी द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें विभिन्न प्रकार के प्रमुख व्यंजन भी सम्मिलित रहेगा। बैठक में मैट्रिक व इंटर के प्रथम तीन जिला टॉपर को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के तीन – तीन जिला टॉपर को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल कला साहित्य या किसी अन्य क्षेत्र में पहचान स्थापित करने वालों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न कार्यालयों के बेहतर कर्मियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे सरकारी कार्यालयों पर नीली बत्ती लगवाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा संस्कार रंजन आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …