Home Featured दुष्कर्म मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
March 18, 2023

दुष्कर्म मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव की बीए पार्ट वन की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता ने कमतौल थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कमतौल थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी ने त्वरित कारवाई करते हुए सअनि गोपाल कुमार गुप्ता व थाना पुलिस बल के साथ जाले थाना पुलिस के सहयोग से जाले थाना क्षेत्र के महुली नानकार गांव निवासी मो. मुस्ताक के घर से कमतौल थाना कांड संख्या 48/23 के दुष्कर्मी मोद्दसिर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया है। दर्ज प्राथमिकी में थाना छात्रा ने आरोप लगाया है कि कमतौल स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर वह बीए पार्ट वन की तैयारी कर रही थी। इसी कोचिंग में पहले से पढ़ रहे मोद्दसिर ने पढ़ाई मेटेरियल लेने देने के नाम पर मोबाइल नंबर ले लिया। फिर मीठी- मीठी बात कर प्रेमजाल में फांस लिया। बीते 14 मार्च 2022 को कोचिंग से निकलने के बाद उसे बहला फुसला कर एक सुनसान बगीचे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। उसके बाद मोद्दसिर बीते फरवरी 2023 तक बराबर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। फिर एक दिन उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बना लिया। तब उसने डरकर उससे मिलना जुलना बंद कर दिया। उसके बाद

मोद्दसिर फोन कर धमकी देने लगा कि तुम नहीं मिलोगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। तुम कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहोगी। उसकी धमकी से डर कर उसने अपनी आपबीती अपने पिता को बतलाई।

Advertisement

घटना से दुखी पिता अपने गांव के संभ्रांत लोगो को लेकर बीते 19 फरवरी 2023 को आरोपित के घर महुली नानकार गए। वहां घटना की सारी जानकारी दुष्कर्मी मोद्दसिर के पिता मो. मुस्ताक एवं उसकी मां शकीला को दिया। सुनते ही दोनों उग्र हो कर उसके पिता व आगंतुकों के साथ गाली गलौज व मारपीट कर भगा दिया। उसी दिन प्राथमिकी दर्ज हो जाती, लेकिन महुली के संभ्रांत लोगो ने कुछ इंतजार कर लेने का हवाला देकर वापस कर दिया। कई दिन बीत जाने पर भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलते देख उसने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …