Home Featured प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेता बन चुके हैं : सांसद।
March 19, 2023

प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेता बन चुके हैं : सांसद।

दरभंगा: नेहरू युवा केन्द्र, दरभंगा द्वारा भारत को ‘जी-20 अध्यक्षता’ विषय पर केंद्रित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का रविवार को आयोजन किया गया। उद्घाटन सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार व जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे फारुक इमाम ने किया।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि भारत पहली बार जी20 फोरम की अध्यक्षता कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेता बन चुके हैं। जी20 अध्यक्षता पूरे देश की है और यह पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाने का अनूठा अवसर है।

Advertisement

 अध्यक्षीय संबोधन में जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य व जी20, लाइफ स्किल्स व वैश्विक एकता पर विस्तृत जानकारी दी। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे फारुक इमाम ने जी20 अंतर्गत वाई20 विषय पर विस्तार से जानकार दी।

संसाधन सेवी के रूप में उपस्थित विमलेश कुमार ने युवा नेतृत्व विकास, संवाद कौशल तथा कृषि प्रबंधन के संबंध में युवाओं को अवगत कराया। मानू के व्याख्याता सोनू रजक ने मिशन लाइफ और इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स पर विस्तार से संबोधित किया। संसाधनसेवी डॉ. कुमार अनुराग ने पड़ोस युवा संसद के महत्व तथा उद्देश्यों से युवाओं को अवगत कराया। कार्यक्रम को कन्हैया चौधरी, पिंटू भंडारी, सूरज चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक सुधा नंदन झा व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मुकेश कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मणिकांत, कुणाल, हरेंद्र, पूजा, संगीता, अमिता, दिव्यनाथ, अर्पणा आदि थे।

Share

Check Also

दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।

देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: मंगलवार की शाम एक मोबाइल दुकान में बदमाशों ने जमकर तोड़फो…