Home Featured केंद्रीय मंत्री से मिलकर सांसद ने सौंपा मांग पत्र।
March 21, 2023

केंद्रीय मंत्री से मिलकर सांसद ने सौंपा मांग पत्र।

दरभंगा: नई दिल्ली में मंगलवार को सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने ग्रामीण विकास मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर केएम सिंह से मुलाकात कर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा सहित कई विषयों पर चर्चा की।

Advertisement

इस दौरान सांसद ने केंद्रीय मंत्री को पाग-चादर देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा बिहार को 18 हजार करोड़ की राशि दी गयी है और इस वित्तीय वर्ष में भी लगभग एक हजार करोड़ निर्गत किया गया है। सांसद ने कहा कि बिहार में पीएमजीएसवाई फेज तीन के तहत छह हजार किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़क निर्माण स्वीकृत है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज-3 के अंतर्गत दरभंगा को विशेष तहरीज देते हुए मंत्रालय द्वारा कई किलोमीटर अतिरिक्त सड़क निर्माण को स्वीकृति देते हुए लगभग 293 करोड़ की लागत से 325 किलोमीटर से अधिक नई सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गयी है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …