विहिप नेता पर मुकदमें से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने किया जिला प्रशासन का पुतला दहन
दरभंगा: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता की गिरफ्तारी एवं झुटे मुकदमा के विरोध में शनिवार को जिला प्रशासन का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बजरंग दल के पूर्व संयोजक रंगनाथ ठाकुर ने कहा कि हिंदुस्तान का शाब्दिक अर्थ ही हिंदू है। भारत-पाकिस्तान का बंटवारा इसी आधार पर हुआ था। जब बंटवारा हुआ तो उस समुदाय के लोग पाकिस्तान चले गए थे। हिंदू के लिए यह भूमि हिंदू राष्ट्र है। बजरंग दल के कार्यकर्ता राजीव मधुकर के साथ सभी हिंदू समाज के लोग खड़े हैं। नगर संयोजक सुमित कुमार ने कहा कि जिस प्रकार प्रशासन की ओर से बजरंग दल के कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया और अन्य लोगों पर झूठा मुकदमा किया गया है यह तुष्टीकरण की परिचायक है। हम इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे। विभाग कार्यवाह अविनाश कुमार ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था और रहेगा। बिहार की सरकार लगातार हिंदुओं को अपमानित करने का कार्य कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
कार्यक्रम में रंगनाथ ठाकुर, अविनाश कुमार, दिलीप कुमार, मुकुंद चौधरी, प्रशांत कुमार, अधिवक्ता अमरनाथ झा आदि ने भाग लिया। ज्ञात हो कि हिंदू नववर्ष के दिन हिंदू राष्ट्र लिखकर शहर में एक बैनर लगा दिया गया था। इस बैनर के लगते ही एक समुदाय ने खासी नाराजगी व्यक्त की । जिला प्रशासन को इसकी जानकारी होते ही उस बैनर को उतारकर विधि सम्मत कार्रवाई की गई थी। एसएसपी के निर्देश पर लहेरियासराय थाना में इस मामले में कई नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। डीएम के यहां हुई शांति समिति की बैठक के बाद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता राजीव मधुकर को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुए। विधायक संजय सरावगी भी इस घटना के बाद थाना पर पहुंचे थे।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …