संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में भाग लेने दरभंगा पहुंचे कुलाधिपति।
दरभंगा: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर काफी प्रयासरत हैं। इसके लिए वे लगातार कदम उठा रहे हैं। खासकर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों पर उनकी विशेष नजर है। रविवार को महामहिम दरभंगा स्थित महाराजा कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में भाग ले रहे हैं।
इसे लेकर राज्यपाल दरभंगा पहुंच गए हैं। वे यहां कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में सीनेट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्यपाल बतौर अध्यक्ष शामिल होंगे। सीनेट की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं।
सीनेट की बैठक और महामहिम की उपस्थिति को लेकर विवि परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। मौके पर डीएम राजीव रौशन व एसएसपी अवकाश कुमार समेत प्रशासन व पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं। आज रविवार होने के बावजूद ललित नाराणय मिथिला विश्वविद्यालय में भी अधिकारियों व कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …