जल संसाधन मंत्री ने किया कई योजनाओं का कार्यारंभ।
दरभंगा: सूबे के जल संसाधन व पीआरडी मंत्री संजय झा ने कहा कि संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए पहले सिर्फ 31 एकड़ जमीन की मांग की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब यहां का निरीक्षण किया तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बात कर यहां नाइट लैंडिंग फेसिलिटी और टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के साथ-साथ इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा एयरपोर्ट बनाने का अनुरोध किया। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 78 एकड़ जमीन की मांग की। राज्य सरकार ने 342 करोड़ से अधिक रुपये खर्च कर अधिग्रहीत 78 एकड़ जमीन दो किस्तों में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दरभंगा एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया है।
उधर, मंत्री श्री झा ने तारडीह के कठरा में आयोजित कार्यक्रम में कठरा चेक डैम के निर्माण और पुरानी कमला नदी की टटुआर पंचायत (मनीगाछी) से कुम्हरौल घाट तक गाद सफाई कार्य का लोकार्पण किया। इस योजना से तारडीह प्रखंड के कई गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में भू-जल स्तर में सुधार होगा। इसके अलावा उन्होंने तारडीह प्रखंड में कमला बलान दायां तटबंध के किमी 60.600 से 60.900 तक होने वाले कटाव निरोधक कार्य का कार्यारंभ किया। वहीं, मनीगाछी प्रखंड के बहुअरवा महावीर मंदिर के पास पुरानी कमला नदी के दाएं तट पर कटाव निरोधक कार्य का कार्यारंभ किया। उन्होंने मिर्जापुर, कुम्हरौल, गरौल तथा कठरा (जमींदारी बांध) में गैप भराई, ऊंचीीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा कटाव निरोधक कार्यों का भी कार्यारंभ किया। मौके पर जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सिंह, बिहार संस्कृत बोर्ड के सदस्य सह जदयू नेता अरुण झा, जदयू नेता पिन्टू सिंह आदि थे।
इधर, मंत्री ने बेनीपुर क्षेत्र के प्रत्येक खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मई तक सभी खेतों में पश्चिमी कोसी नहर का पानी पहुंचा दिया जाएगा। पंजाब एवं हरियाणा की तरह इस क्षेत्र के किसान अच्छा पैदावार उठा कर लाभान्वित होंगे।
बेनीपुर प्रखंड के त्रिमुहानी गांव में रविवार को जमींदारी बांध कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण करते हुए जल संसाधन एवं सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय झा ये बातें कहीं। उन्होंने कमला नदी के त्रिमुहानी में दो क्षतिग्रस्त भाग का कटाव निरोधक कार्य का श्रीगणेश कराया। मंत्री ने कहा कि सिमरिया घाट को हरिद्वार के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ सिमरिया घाट निरीक्षण करने के बाद वहां आध्यात्मिक स्थल को पर्यटन स्थल में बदला जाएगा।
विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो बाईपास सड़कों की स्वीकृति मिली है। अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक चालू कराया, ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट लगवाया। बहेड़ा- झंझारपुर सड़क के चौड़ीकरण कार्य शुरू कराया गया है। बहेड़ा-सकरी एवं बेनीपुर-बिशनपुर सड़क के चौड़ीकरण कार्य शीघ्र कराया जाएगा।
कार्यक्रम में समस्तीपुर के विभागीय चीफ इंजीनियर नंद कुमार झा, दरभंगा कार्यपालक अभियंता साजिद अकबाल, राजद के वरिष्ठ नेता कमल राम विनोद झा उर्फ कमल सेठ, राम उदित दास मौनी बाबा, पंडित अजय झा, जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, पूर्व मुखिया अंजनी कुमार झा बबलू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा सोहन, प्रो. जटाशंकर झा, विनय कुमार झा मुन्ना, अभय कुमार झा मुन्ना आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता जदयू के पंचायत अध्यक्ष मालिक यादव व संचालन फलाहारी बाबा अमरेश दास ने किया
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …