Home Featured एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तार हुए बेनीपुर बार एसोसिएशन के सचिव।
March 27, 2023

एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तार हुए बेनीपुर बार एसोसिएशन के सचिव।

दरभंगा: बेनीपुर न्यायालय के अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिवक्ता श्री चौधरी की गिरफ्तारी के बाद से बेनीपुर एवं दरभंगा के अधिवक्ताओं में पुलिस के प्रति नाराजगी है। चर्चा है कि जिस मुकदमे को लेकर गिरफ्तारी हुई है वह मुकदमा फर्जी हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने से पहले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेती है। बिहार की पुलिस इतनी हाईटेक हो गई है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्राथमिकी दर्ज करती है। अधिवक्ताओं ने लहेरियासराय थाना अध्यक्ष कुमार कीर्ति से जब इस मामले में बात की और उनसे पूछा कि सर आपने बार एसोसिएशन के सचिव को क्यों गिरफ्तार किया है तो थाना अध्यक्ष ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता है, पर यह पुलिस अधिकारियों से आदेश प्राप्त होने के बाद गिरफ्तारी हुई है। अधिवक्ताओं ने बहेरा थाना से जानकारी ली तो वहां से जवाब मिला कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद श्री चौधरी की गिरफ्तारी हुई है।

Advertisement

जानकारों का कहना है कि अलीनगर ओपी क्षेत्र के अन्दौली निवासी स्व. फूदर पासवान के पुत्र जवाहर पासवान ने अधिवक्ता चौधरी के विरुद्ध धारा 341, 323, 384, 379, 354 (बी), 420, 504, आईपीसी 34 के अलावे अन्य धाराओं में एससी एसटी के तहत बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है जिस मामले में यह गिरफ्तारी हुई है।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…