ड्रग इंस्पेक्टर के छापेमारी में लाखों की अवैध दवा जब्त।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान प्रखंड के विषहरिया गांव में सोमवार को विजय कुमार साह की दवा दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर शंभूनाथ ठाकुर ने छापेमारी कर लाखों की अवैध दवा जब्त की।
ग्रामीणों की शिकायत और दायर परिवाद के आलोक में यह कारवाई की गयी है। छापेमारी दल का नेतृत्व श्री ठाकुर कर रहे थे। छापेमारी से लौटे इंस्पेक्टर ने बताया कि विजय साह पर दारू व अवैध दवा बेचने का आरोप था। हालांकि छापेमारी में सिर्फ लाखों की दवा बरामद की गयी है। अधिकारियों के अनुसार विजय साह गांव में झोलाछाप चिकित्सक का भी काम करता था।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …