दरभंगा को लगी किसकी नजर! एक और लापता युवक का मिला शव।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा में लगता है पुलिस का खौफ केवल बिना हेलमेट निकलने वाले बाइक सवारों में ही रह गया है। अपराधी लगातार तांडव कर रहे हैं, पर पुलिस उनके सामने विवश दिख रही है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आयी है जिसमे व्यक्ति पहले लापता हो जाता है और फिर उसकी लाश ही मिलती है। पुलिस किसी को जिंदा बरामद नहीं कर पाती।
इसी क्रम में सोमवार को एक और मामला अलीनगर थानाक्षेत्र से सामने आया है, जहां टीकापट्टी के एक बगीचे में एक युवक की लाश मिली है। लाश से दुर्गंध आने के बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम केलिए डीएमसीएच भेज दिया।
मृतक की पहचान घनश्यामपुर थानाक्षेत्र के हरद्वार गांव निवासी गौतम पाठक के रूप में हुई है। वह गत 28 मार्च से लापता था और इसको लेकर परिजनों द्वारा घनश्यामपुर थाना में आवेदन दिया गया था। परंतु हर बार की तरह इसबार भी पुलिस गौतम को भी सही सलामत बरामद नहीं कर पायी और अंततः उसकी लाश मिली।
अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस घटना का उद्भेदन कितना जल्द कर पाती है। साथ ही पुलिस गुमशुदगी के मामलों को कितनी गंभीरता से लेती है, यह भी आने वाला समय बताएगा।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …