पोषण के मापदंड पर खरा उतरने वाले सुपोषित बच्चों को डीएम ने किया पुरस्कृत।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार में डीएम राजीव रौशन ने 20 मार्च से तीन अप्रैल तक चले पोषण पखवाड़ा के लिए प्रदर्शनी व पुरस्कार कार्यक्रम का सोमवार को उद्घाटन किया। मौके पर डीएम ने कहा कि हमें अपने देश को स्वस्थ्य व मजबूत रखने के लिए, विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे देश के बच्चों का स्वास्थ्य सही हो।
डीएम ने कहा कि यदि हमारे बच्चे स्वस्थ नहीं रहेंगे तो हमें विकास की ऊंचाइयों को प्राप्त करने में कठिनाई होगी। इसी कड़ी में 20 मार्च से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर, सभी गांव-टोलों में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया, जहां लोगों को अपने बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए पौष्टिक व संतुलित आहार की जानकारी दी गयी एवं उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर डीएम ने पोषण के मापदंड पर खरा उतरने वाले चार सुपोषित बच्चों को पुरस्कृत किया। इनमें दरभंगा ग्रामीण के उत्सव कुमार एवं काजल कुमारी, घनश्यामपुर के प्रिंस कुमार तथा किरतपुर के संध्या कुमारी शामिल हैं। पोषक तत्वों से भरपूर आहार एवं व्यंजन की प्रदर्शनी लगाने वाली सेविकाओं वंदना कुमारी, श्वेता कुमारी एवं कैलाशी कुमारी को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मोटे अनाज की रेसिपी में पुष्पा को भी पुरस्कृत किया गया।
साथ ही पर्यवेक्षिका अंकिता श्वेता एवं हायाघाट के सीडीपीओ को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएम ने पुरस्कृत किया। डीएम ने सभी को कुपोषण के विरुद्ध शपथ भी दिलायी। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बच्चों के पोषण को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कहा कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम वर्ष में दो बार चलाया जाता है। दूसरा कार्यक्रम सितंबर माह में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर जिप सदस्य रंजना कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी, परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला समन्वयक विवेक भूषण, जिला प्रोग्राम सहायक गोविंद कुमार, जिला प्रोग्राम प्रबंधक केयर इंडिया, जिला प्रोग्राम प्रबंधक यूनिसेफ एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …