उद्घाटन के चंद घंटे बाद दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख।
दरभंगा: जिले के पतोर ओपी थाना क्षेत्र के पंसिहा चौक के निकट शार्ट सर्किट से लगी आग में एक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि रामभद्रपुर पंचायत के जीवनपट्टी (पंचगछिया) गांव निवासी अभिषेक सिंह ने अपने नए जेनरल होलसेल दुकान का शुभारंभ किया था। उद्घाटन एवं पूजा के बाद वे दुकान बंद कर घर लौट गए।
कुछ देर बाद स्थानीय लोगों को दुकान के अंदर से तेज धुआं निकलता दिखा। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई थी।
इसी बीच लोगों द्वारा दुकानदार अभिषेक सिंह को फोन के माध्यम से सूचना दी गई। सुचना मिलने पर पहुंचे दुकानदार ने जब दुकान का शटर खोला तो पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
इधर, दुकानदार अभिषेक सिंह ने घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। वहीं दुकान का बिजली काटने गए एक युवक को हल्का बिजली का झटका भी लगा। लेकिन गनीमत रहा कि किसी प्रकार के जनजीवन की क्षति नहीं हुई है।
दुकानदार का कहना है कि इस अगलगी में लाखों रुपए के किराना एवं जनरल स्टोर का सामान जलकर राख हो गया है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …