लावारिस हालत में मिली पुलिस की नम्बर प्लेट लगी बाइक।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र अंतर लक्ष्मीसागर चूनाभट्टी रोड में ओवरब्रिज के नीचे लावारिस हालत में खड़ी एक पैशन प्रो बाइक को पुलिस ने जब्त किया है। इसके नम्बर प्लेट पर पुलिस का साइनबोर्ड लगा हुआ था।
बताया जाता है कि यह बाइक पिछले चार दिनों से उक्त स्थल पर लगी थी। स्थानीय लोगों का ध्यान जब इसपर गया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने पहुंचकर BR7K 8802 नम्बर प्लेट लगी पैसन प्रो बाइक को जब्त कर लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दारू माफियाओं की करतूत लगती है। इस गाड़ी में लगा नम्बर प्लेट फर्जी है। फिलहाल आगे की छानबीन की जा रही है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …