कलयुगी बेटे ने मां पर किया चाकू से हमला, स्थिति गंभीर।
दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जो कलयुगी पुत्र के राक्षसी रुप को दर्शाता है। पुत्र ने जिस कोख से जन्म लिया उसी पर तेज हथियार से हमला कर दिया।
गंभीर रुप से जख्मी महिला को सिंहवाड़ा सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र मो निजामुद्दीन उर्फ इफ्तेखार को गिरफ्तार कर लिया है। अभागन मां जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना निस्ता छपकी टोला का है।
जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था। बेटा मुंबई से गांव पहुंचा और मंगलवार को खेत में गेहूं का बोझा बांध रही मां के पास पहुंचा और हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इफ्तेखार मानो तो हैवान की तरह कर रहा था। हथियार इतना तेज था कि मुन्नी की पेट में घुसते ही उसका आंत बाहर आ गया और वह वही लुढ़क गई। घटना के दौरान आसपास के खेत में काम कर रहे लोग जुटे और हमला करने वाले पुत्र को पकड़कर धुन दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में यह भी कहा जाता है कि आरोपी युवक की पत्नी व उसकी मां के बीच घरेलू विवाद को लेकर कई दिनो से मारपीट हो रही थी। पत्नी के बुलावे पर मंगलवार को मुंबई से इफ्तेखार घर पहुंचा और आक्रोश में मां की तलाश करने लगा। पता लगाते हुए वह खेत में पहुंच गया जहां उसकी मां गेहूं का बोझा बांध रही थी। इसके बाद मां के पेट में चाकू गोद दिया। इसके बाद भी वह शांत नही हुआ और अपने बहन व बहनोई को भी चाकू मारने की नीयत से खेत में दौड़ाने लगा। लेकिन मौके पर जुटे लोगों की भीड़ के कारण वह पकड़ा गया।लोगों की धुनाई से चोटिल होने के कारण उसका उपचार भी सीएचसी में कराया गया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया है कि जख्मी महिला के पति माशूक बावर्ची के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राज्य सभा सांसद ने 32 लाख रुपए की लागत से बने चार योजनाओं का किया उद्घाटन।
दरभंगा: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा ने गत 7 नवम्बर को प्रख…