राजकीय अभियंत्रण एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक।
दरभंगा: मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में बिहार के सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं सभी राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के लिए अपेक्षित भूमि एवं भवन तथा सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, संबंधित जिले के जिलाधिकारी, सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में उपलब्ध भूमि, अपेक्षित भूमि, बालक छात्रावास निर्माण, बालिका छात्रावास निर्माण व अन्य भवन निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के संबंध में लोकेश सिंह द्वारा जानकारी दी गयी।
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के संबंध में बताया गया कि 22 एकड़ जमीन महाविद्यालय के पास है।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव द्वारा सभी संबंधित जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि महीने में कम से कम एक बार राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का भ्रमण करें। साथ ही उन्होंने सभी जिले के प्रभारी सचिव को भी अभियंत्रण महाविद्यालयों का भ्रमण करने का निर्देश दिया।
बैठक में सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया कि सभी अभियंत्रण महाविद्यालय में पर्याप्त संख्या में प्रधानाध्यापक नियुक्त किये जा चुके हैं, 01-01 महाविद्यालय में 40-40 शिक्षक हैं।
बैठक में कहा गया कि जिलाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय व राजकीय पोलेक्निक महाविद्यालय का भी भ्रमण करें तथा वहाँ के अध्यापन व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था, लाइब्रेरी की स्थिति एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करें।
बैठक में बताया गया कि बिहार में 84 राजकीय अभियंत्रण/पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हैं।
उक्त बैठक में दरभंगा एनआईसी से जिलाधिकारी राजीव रौशन, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, दरभंगा अभियंत्रण कॉलेज के प्राचार्य, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …