आगमी 13 मई के राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित।
दरभंगा: जिला एवं सत्र न्याधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद तिवारी की अध्यक्षता आगामी 13 मई को आयोजित होने वाले लोक अदालत को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने अध्यक्ष को अपनी तैयारियों से अवगत कराया।
वहीं अध्यक्ष द्वारा बैठक में उन्हें स्वंय प्रखण्ड एवं पंचायतों का भ्रमण कर तैयारी करवाने का निर्देश दिया गया।
वहीं अध्यक्ष द्वारा सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को अपने सुलहनीय मामले को चिन्ह्ति कर लेने का निर्देश दिया गया। एवं अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाकर इस लोक अदालत के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश किया गया।
बैठक में अपर जिला सत्र न्याधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज, श्रम अधीक्षक राकेश कुमार एवं पीएनबी, एसबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक सहित सभी बैंको के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …