लोन का पैसा निकाल कर घर लौट रही महिला से बदमाशों ने छीने 49 हजार।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह की सक्रियता बढ़ने से छिनतई की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मंगलवार को बैंक से 49 हजार रुपये लोन की निकासी कर घर लौट रही महिला को बाइक सवार झपट्टामार गिरोह ने अपना निशाना बनाया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक गलमा गांव निवासी रामेश्वर पंडित अपनी पत्नी लीला देवी के साथ पुत्री की शादी के लिए कैश की निकासी के लिए गये थे। बैंक से 49 हजार रुपये निकाल कर उसे एक झोला में रखकर पति पत्नी घर लौट रहे थे। पति साइकिल चला रहे थे तथा महिला साइकिल के पीछे कैश सहित झोला लेकर बैठी थी। पाली उतरी मुसहरी के बकतर स्थान के पास सुनसान सड़क देखते ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों में से पीछे बैठे अपराधी ने झपट्टा मारकर कर महिला से 49 हजार रुपये सहित झोला छीन लिया तथा घनश्यामपुर की ओर भाग निकले।
इस छीना झपटी में लीला देवी साइकिल से नीचे गिर गई। जिससे वह चोटिल हो गई। पीड़ित महिला ने बताया कि बेटी की शादी के लिए बैंक से लोन लेकर रुपये निकाल कर जा रही थी। झोला में नया तथा पुरानी बैंक पासबुक, आधार कार्ड तथा एक सोने का बूटा भी था। श्री पंडित ने बताया कि इस संबंध में थाना में आवेदन देकर घर जा रहे हैं। जबकि थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …