शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार घर जल कर राख।
दरभंगा: फेकला ओपी क्षेत्र के योगियारा गांव में मंगलवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से 4 घरों में आग लग गया। जिसमें तीन मवेशी जलकर खाक हो गई। कपिल साह के पुत्र राजेश साह के घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते-देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें लालटून साह,गुड्डू साह और बिल्टू साह का घर जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग घर में रखे सामान निकालने की हिम्मत नहीं जुटा सके और घर में रखे अन्न, वस्त्र, बर्तन कुछ नगद रुपए के अलावा घर में बंधा 3 बकरी की झुलस कर मौत हो गई। हालांकि आग की लपेटा देख स्थानीय रौशन ठाकुर,प्रसाद मंडल,नाशु कुमार,माले नेता दामोदर पासवान समेत आस-परोस के सैकड़ों लोग दौड़कर वहां पहुंचे। पड़ोस के नदी में जमा पानी और चापाकल चला कर एवं दमकल के गाड़ी के सहयोग से किसी तरीके से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि सह माले नेता हरि पासवान मौके पर पहुंचकर बहादुरपुर सीओ एवं फकिला ओपी अध्यक्ष को घटना के संबंध में जानकारी दिया। सूचना पाकर फेकला ओपी अध्यक्ष मोसिन खां दल बाल के साथ मौके पर पहुच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …