Home Featured चाइल्डलाइन द्वारा जनप्रतिनिधि जागरूकता बैठक का किया गया आयोजन।
April 12, 2023

चाइल्डलाइन द्वारा जनप्रतिनिधि जागरूकता बैठक का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत भवन पर चाइल्डलाइन सिंहवाड़ा द्वारा जनजागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मुखिया जहां आरा प्रवीण के प्रतिनिधि अहमद अली तमन्ने की अध्यक्षता एवं चाइल्डलाइन कार्यकर्ता सुनील पासवान के संचालन में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक मनोहर कुमार झा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को चाइल्डलाइन के कार्य, बाल विवाह, बाल- मजदूरी, बाल यौन- शोषण, बच्चों के उत्पीड़न, बाल-व्यापार, बच्चों की शिक्षा, बच्चों की समस्या व बच्चों के अधिकार पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम और बच्चे एवं बच्चियों का शोषण को रोकने के लिए सभी प्रतिनिधियों को जागरूक रहने की जरूरत है। इसके लिए आसान तरीका यह है कि अगर इस प्रकार की कोई घटना या फिर मुसीबत में कोई बच्चा या बच्ची दिखे तो ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन को दें, ताकि समय रहते हुए चाइल्ड लाइन के सदस्य मौके पर पहुंच कर उस बच्चे की मदद कर सके। उनके समक्ष किसी भी तरह की समस्या आए तो वे 1098 पर काल कर चाइल्ड लाइन से सहायता ले सकते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 1098 भारत सरकार के सहयोग से 24 घंटे चलने वाली नि:शुल्क आपातकालीन फोन और पहुंच सेवा है। यह उन बच्चों के लिए है, जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया प्रतिनिधि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग ज्यादा से ज्यादा फोन कर बच्चों से संबंधित मामलों की जानकारी चाइल्ड लाइन को देंगे और उनका सहयोग करेंगें, ताकि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद हो सके। साथ ही चाइल्डलाइन एवं जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, बाल मजदूरी, बालश्रम, बाल- शोषण,बाल व्यापार आदि पर रोक लगाना है। इसके अलावा बेसहारा बच्चों को सहायता हेतु वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन एवं सुचारु संचालन आवश्यक है।

कार्यक्रम में स्थानीय चाइल्डलाइन कार्यकर्ता राधेश्याम ठाकुर के साथ सरपंच निखहत परवीन, विकासमित्र रामदुलार सदा, सभी वार्ड सदस्य ईमरान अहमद, मो०तारे कुरैशी, चन्देश्वर सदा, मो०एजाज, देवकान्त प्रसाद, पवन कुमार सिंह एवं समाजिक कार्यकर्ता मकबूल अहमद, रमेश सदा आदि भी उपस्थित थे ।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …