आठ दिवसीय संस्कृत संभाषण कार्यशाला शुरू।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध पटना अवस्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत संभाषण कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार को किया गया। यह कार्यक्रम 20 अप्रैल तक आयोजित होगा। डॉ ज्योत्स्ना के संयोजकत्व में संचालित कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने की। वहीं बिहार संस्कृत संजीवन समाज के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा ने सभी को प्रशिक्षण दिया।
बताया गया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य संस्कृत संभाषण के प्रति छात्रों एवं शिक्षकों को जागरूक करना है। इतना ही नहीं, फोकस इस पर भी है कि संकृत आम बोल चाल की भाषा के रूप में प्रचारित व प्रसारित हो। ऐसे में यह कार्यशाला भाषाई दृष्टिकोण से काफी अहम है। इस अवसर पर व्याकरण के विद्वान पूर्व कुलपति प्रो उमेश शर्मा ने भी कार्यकम की महत्ता पर प्रकाश डाला।
डॉ अमलेश वर्मा, डॉ अनिल झा, डॉ सुजीत कुमार, डॉ मधुबाला सिंह, डॉ मेधा मिश्र, डॉ शिवानंद शुक्ला, डॉ विवेकानंद पासवान, विवेक कुमार तिवारी के साथ साथ पटना जिला के छः महाविद्यालयों के करीब 50 छात्र सम्मिलित हुए।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …