Home Featured चार सूत्री मांगों को लेकर एमएसयू का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू।
April 12, 2023

चार सूत्री मांगों को लेकर एमएसयू का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया गया। शहर के गांधीनगर कटरहिया मोड़ के समीप शुरू इस भूख हड़ताल में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना औऱ नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास अनशन पर बैठे हुए हैं।

इस संबंध में एमएसयू कार्यकर्ताओं ने बताया कि आंदोलन को स्थानीय मोहल्लेवासियों का भी समर्थन मिल रहा है। सदस्यों ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 के गाँधीनगर कटरहिया में पानी की समस्या गंभीर हो चुकी है। घरों में लगा तमाम चापाकल सूख चुके हैं। मुहल्ले की महिलाओं को काफी दूर जाकर पानी लाना पड़ता हैं। आज गांव गांव में हर घर नल का जल पहुंच चुका है। लेकिन शहरी क्षेत्र होने के बाबजूद इस वार्ड में अब तक कही भी नल का जल नहीं पहुंचा हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा मांग की गयी है कि तत्काल नल जल योजना का लाभ वंचित सभी घरों में पहुंचाया जाए। इसके साथ नही मोहल्ला में जलजमाव का समस्या लगातार बना होता है, जिसका समाधान तत्काल किया जाए। इसके अलावा दोनार से टिनहीं पुल तक नाला निर्माण कार्य बारिश पूर्व किया जाए औऱ समय सीमा बताया जाए कि नाला का निर्माण कब तक संपन्न होगा। इसके अतिरिक्त गाँधीनगर कटरहिया पोखर का साफ सफाई औऱ घाट का निर्माण किया जाए।

सदस्यों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, भूख हड़ताल जारी रहेगा।

इस दौरान संगठन के अनीश चौधरी, नारायण मिश्रा, विकाश मैथिल, गौतम झा, सोमनाथ राय, गोलू शर्मा, दीपक दास, अविनाश सहनी, मुकेश राय, दीपक राय सुनील राय दीपक कुमार अंकित कुमार, चंदन झा, बाबूल राज, दीपक डायना, प्रभाष मिश्रा, शेखर ठाकुर, इरफ़त प्रवीन, राकेश राय, भागीरथी देवी, माला देवी, शीला देवी, मीणा देवी एवं सुशीला देवी आदि समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …