ट्रक की ठोकर से बाइक सवार गम्भीर।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अतरबेल भरवाड़ा पथ पर शुक्रवार को कटासा पेट्रोल पंप के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएससी में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे ट्रक के चालक को ग्रामीणों ने पीछा कर पनिशल्ला चौक पर पकड़ लिया।
मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। जख्मी युवक मोरो थानाक्षेत्र के अरैला का मो एकलाख बताया गया है।
बताया जाता है कि कोयला लदा ट्रक भरवाड़ा धर्मकांटा पर वजन कराने जा रहा था। इसी बीच कटासा पेट्रोल पंप के निकट पिकअप को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके से चालक ट्रक लेकर भागने लगा। जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पनिशाला चौक पर पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान ट्रक का उप चालक भागने में सफल रहा। कुछ उपद्रवी ने ट्रक चालकों के साथ मारपीट की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …