Home Featured साइकल सवार बुर्जुग को तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत।
May 6, 2023

साइकल सवार बुर्जुग को तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत।

दरभंगा: बहेरा थाना क्षेत्र में शनिवार को दुर्घटना में घायल इलाजरत बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घर के लिए दवा, साग सब्जी ले जा रहे साइकिल सवार एक व्यक्ति को अनियंत्रित अवस्था में आ रही बाइक ने ठोकर मार दी जिसके बाद उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही खून की उल्टी शुरू कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा फरार बाइक सवार को खोजने में जुट गई है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बहेरा थाना क्षेत्र के कमलपुर कटवासा (पिपरा) वार्ड 12 निवासी 53 वर्षीय रामबालक यादव अपने घर के लिए साग सब्जी और अपने लिए दवा लेकर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी क्रम में बेनीपुर कूठना चड़ के पास उन्होंने साइकल रोकी और पेशाब करने के बाद जैसे ही साइकिल पर सवार हो रहे थे, उसी क्रम में तेज रफ्तार से आती हुई अनियंत्रित बाइक (BR07AP4592) ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद वह मौके पर वही बेहोश हो गए। उल्टियां शुरू हो गई स्थानीय लोगों की मदद से बेनीपुर के एक निजी अस्पताल जीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि घटना के बाद बाइक सवार को रोका गया था, लेकिन मौत की खबर सुनते ही वह मौके से फरार हो गया। वहीं बहेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …