सीएसपी लूटकांड का पुलिस ने किया उदभेदन, दो गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा पुलिस ने एक लूटकांड के उदभेदन में सफलता हासिल की है। इसमें शामिल दो अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से सिटी एसपी सागर कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गत 13 अप्रैल को कमतौल थाना क्षेत्र के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक अहियारी गोट निवासी कपिलदेव राय शाम के करीब 4 बजे एसबीआई के कुम्हरौली शाखा से तीन लाख अस्सी हजार रुपये निकासी कर अपने घर अहियारी गोट जा रहे थे। बैंक से लगभग 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा में कमतौल – भरवाड़ा मुख्य पथ पर बांस बीट के निकट मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आगे से उन्हें घेर लिया गया। फिर कनपट्टी में पिस्टल सटा कर तीन लाख अस्सी हजार रुपये मोटरसाइकिल के डिक्की से निकाल लिया गया। साथ ही शर्ट के उपरी जेब से मोबाइल एवं 3500 रुपये भी निकाल लिए।
सिटी एसपी ने बताया कि इस संबंध में कमतौल थाना में कांड संख्या 70/ 23 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के क्रम में कमतौल थानाध्यक्ष की तत्परता एवं तकनीकी शाखा के कर्मीयों के सहयोग से घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज एवं डम्प से मोबाइल नम्बर प्राप्त किया गया। फिर उस मोबाइल के सीडीआर लोकेशन के आधार पर इस कांड में सलिप्त अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिले के मंजय कुमार एवं सीतामढ़ी जिले के गुडु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक भी जब्त हुई है जो गुड्डू के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। साथ ही एक लाख पांच हजार एवं मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …