तीन घंटों तक बाधित रहेगी पंडासराय पावर सब स्टेशन से बिजली।
दरभंगा: 33/11 केवी बिजली पावर सब स्टेशन पंडासराय निकलने वाली 11 केवी रेलवे फीडर में लाइन से संपर्क करने वाली पेड़ की टहनी की छटाई का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण रविवार को सुबह के 8 बजे से लेकर 11 बजे तक रेलवे फीडर बंद रहेगी। इसके कारण चट्टी चौक, गोविंदपुर, डरहार, आरएस टैंक, मंुबईया चौक, वाटर वेज कॉलोनी, बलभद्रपुर, बहादुरपुर, नवटोलिया, सुंदरवन एवं 33/11 केवी पावर सब स्टेशन पंडासराय के आसपास का क्षेत्र में तीन घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …