Home Featured पंचायत उपचुनाव को लेकर कर्मियों का चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ।
May 16, 2023

पंचायत उपचुनाव को लेकर कर्मियों का चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ।

दरभंगा: जिले के कई प्रखंडों में 25 मई को पंचायत उपचुनाव होंगे। इसको लेकर चुनाव कार्यों में लगाए जाने वाले कर्मियों का चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ कर दिया गया है।मंगलवार को प्लस टू जिला स्कूल दरभंगा में सैकड़ों चुनाव कर्मियों को दो शिफ्ट में चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) सीईओ एवं बीयू को चलाने का प्रशिक्षण चुनाव कर्मियों को दिया गया। जिसमें उन्हें ईवीएम मशीन में कनेक्शन करना, बैटरी लगाना और मॉक पोल के बारे में विस्तार से बताया गया। जानकारी के मुताबिक यह चुनाव प्रशिक्षण 16 मई से प्रारंभ होकर 20 मई तक चलेगा।

Advertisement
Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …