महावीर मंदिर में 15वां वार्षिक मासिक जय सीताराम संकीर्तन महायज्ञ शुरू।
दरभंगा: शहर के लहेरियासराय पुलिस लाइन महावीर मंदिर में 15वां वार्षिक मासिक जय सीताराम संकीर्तन महायज्ञ पांच पंडितों के द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ मंगलवार को शुरू हो गया।
इस दौरान राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, चौधरी हेमचंद राय, अनूप सिंह, अवधेश कुमार सिंह एवं अश्विनी सिंह आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
इस कमेटी के संयोजक कौशल मिश्रा ने बताया कि पिछले साल मासिक सीताराम के संयोजक मिथिला बाबा स्वर्गवास के चलते सादगी के साथ हुआ था। लेकिन इस बार भव्य रूप से के साथ किया जा रहा है।
इस दौरान डॉ हरिशंकर मिश्रा, पंडित रामनारायण मिश्र, अशोक झा , उज्जवल कुमार, नरेश झा, अनिल झा, राजेश सिंह आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …