घमंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों की मिथिला विरोधी मानसिकता किसी से छिपा नहीं : सांसद।
दरभंगा: जदयू सहित घमंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टी का मिथिला विरोधी मानसिकता किसी से छिपा नहीं है। ये बातें सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर ने कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से 340 करोड़ की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन में परिवर्तन करने और सकरी रेलवे स्टेशन का लगभग 20 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण की आधारशिला रखे हैं तबसे घमंडिया गठबंधन के नेता मानसिक रूप से असहज महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एम्स जैसे बड़े राष्ट्रीय महत्व के संस्थान को राजनीति का अखाड़ा बना देने वाले इस महागठबंधन के नेता को इस पर राजनीति करने और इसको अटकाने, लटकाने का मौका नहीं मिला जिस कारण ये लोग उलूल जुलूल बयान देकर मीडिया में बने रहने का असफल प्रयत्न कर रहे हैं। सांसद ने कहा जिस घमंडीया गठबंधन के नेता सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं, जो भारत की आत्मा को खत्म करने के लिए संकल्पित हो उस गठबंधन के नेता विकास की बात कहां समझने वाले हैं।
बीते 35 वर्षों से अधिक समय से मिथिला को बर्बादी की आग में धकेलने वाले लालू यादव और नीतीश कुमार के नेताओं को यह हजम नहीं हो रहा कि पीएम मोदी ने एक ही दिन मिथिला सहित पूरे भारत में पच्चीस हजार करोड़ से अधिक की लागत से पांच सौ से अधिक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखते हुए इन लोगों की राजनीति पर ताला लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके सीएम नीतीश कुमार पूरे देश में पलटी मारने के लिए प्रचलित हैं।यह किसी से छुपा नहीं है और बात रही पीएम और भाजपा की तो भाजपा अपने घोषणा पत्र और किए गए वादों को पूरा करने के लिए ही देशभर में जानी जाती है
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …