Home Featured चेहल्लुम के मौके पर जिला मोहर्रम कमेटी द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
September 7, 2023

चेहल्लुम के मौके पर जिला मोहर्रम कमेटी द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिला मोहर्रम कमेटी, किलाघाट की ओर से गुरुवार को चेहल्लुम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां अखाड़े तैयार होकर पहुंचे थे। खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।

Advertisement

मोहर्रम के 40 दिनों के बाद कर्बला के मैदान में हक और इंसाफ, सच्चाई और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हुए हुसैन और उनके साथियों की याद में चेहल्लुम मनाया जाता है। सुबह में मदरसा हमीदिया किलाघाट के बच्चों द्वारा कुरआनखानी के मौके पर कलाम पाक की तिलावत की गई। दुआ के साथ समापन हुआ। मदरसा परिसर में हर साल लोगों में खिचड़ा बांटा जाता है। जिला मोहर्रम कमेटी से जुड़े विभिन्न अखाड़ों से अखाड़ियों, उस्तादों व खिलाड़ियों को खिचड़ा खिलाया गया।

Advertisement

यहां सबसे पहले लालबाग मोहर्रम कमेटी का अखाड़ा शानदार झांकी के साथ पहुंचा। घोड़े पर लालबाग अखाड़ा के डॉ. जमाल हसन, मो. चांद बाबू और मो. साबिर हुसैन हाथों में तलवार और तिरंगा तिरंगा झंडा लिए देखे गए। खिलाड़ियों ने कई तरह के खेल दिखाये। अखाड़ा कमेटी के सरपरस्त अधिवक्ता तनवीर हसन व डॉ. बदरुल हसन के अलावा जिला शान्ति समिति के कई सदस्य व पुलिस पदाधिकारी भी साथ चल रहे थे। शाम होते ही लोग तमाशा देखने किलाघाट पहुंचने लगे थे। चारों ओर मेले जैसा नजारा दिख रहा था। चेहल्लुम पर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

Advertisement

जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सिगबतुललाह खां उर्फ डब्बू खान व महासचिव मो. कलीमुद्दीन उर्फ रुस्तम कुरैशी ने अखाड़ियों, खिलाड़ियों और जिला व पुलिस प्रशासन सहित जिला शांति समिति के सदस्यों का आभार जताया। दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त जावेद अनवर, नफीसुल हक, उपाध्यक्ष मो. आफताब अली, मो. मोबिनुद्दीन कुरैशी, हसनैन बाबा, मो. रजा अहमद, अरसी अंसारी, संयुक्त सचिव आस मोहम्मद, लालबाबू अंसारी, एमएन हुसैन, रफी नश्तर व अन्य कई सदस्य मौके पर मौजूद थे।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …