एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर में 22 विषयों के 28 शिक्षकों के व्याख्यानों की होगी रिकॉर्डिंग।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर स्थित ऑडियो-वीडियो लैब में आगामी 11 से 22 सितंबर के बीच 22 विषयों के 28 शिक्षकों के व्याख्यानों की रिकॉर्डिंग की जाएगी। प्रथम चरण में शिक्षक स्नातकोत्तर सिलेबस से, जबकि डब्ल्यूआईटी, बीएड रेगुलर तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के शिक्षक वर्तमान सिलेबस से ही अपने व्याख्यान की रिकॉर्डिंग कराएंगे।
उपरोक्त निर्देश कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने दिया है। रिकॉर्डिंग से संबंधित सभी शिक्षकों से प्राप्त कंटेंट्स के साथ हाल ही में एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा ऑडियो-वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डॉ. आरएन चौरसिया आईटी सेल के ई. मुकुंद माधव के साथ कुलपति से मिलकर दिशा-निर्देश प्राप्त किया।
बता दें कि व्याख्यान रिकॉर्डिंग से संबंधित शिक्षकों की नौ दिनों की कार्यशाला का आयोजन ऑडियो-वीडियो लैब में पहले किया गया था, जिसमें सभी पीजी विभागों के साथ ही डब्ल्यूआईटी, बीएड रेगुलर तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के सभी शिक्षकों ने भाग लिया था। इसके बाद व्याख्यान रिकॉर्डिंग के इच्छुक 28 शिक्षकों ने लैब के कोऑर्डिनेटर को अपने कंटेंट्स भेजे।
ऑडियो-वीडियो लैब में इन शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण सह पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोऑर्डिनेटर डॉ. चौरसिया, प्रो. पुष्पम नारायण, डॉ. पारुल बनर्जी, डॉ. निर्मला कुशवाहा, डॉ. निधि वत्स, डॉ. मिर्जा रुहुल्लाह बेग, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. मनुराज शर्मा, डॉ. अमिताभ कुमार, गंगेश कुमार झा, रंजीत कुमार महतो, डॉ. नसरीन सुरैया तथा डॉ. प्रमोद गांधी आदि उपस्थित थे। ऑडियो-वीडियो लैब में विशेष प्रशिक्षण ई. मुकुंद ने दिया।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …